इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर मतदान (MP Voting 2023) जारी है। इसी बीच खंडवा (Khandwa) से वोटिंग को लेकर एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां सात समुंदर पार मलेशिया (Malaysia) से एक युवती अपने देश भारत (Bharat ) में वोट डालने आई है। जैसी ही यह खबर जिले में फैली लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

महरोज़ शेख जो की मध्य प्रदेश के खंडवा में मलेशिया से वोट डालने पहुंची है। उन्होंने शहर के परदेशीपुरा शासकीय उर्दू माध्यमिक शाला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महरोज़ का कहना है कि मतदान के प्रति लोगों को सजग रहना चाहिए और अपने मत अधिकार का उपयोग करना चाहिए।

Election Breaking: MP की इन सीटों पर मतदान खत्म, बालाघाट जिले में 3 बजे तक 68.42 प्रतिशत हुई वोटिंग

उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक वोटिंग करने नहीं पहुंचे हैं, वे अपने मताधिकार का उपयोग करें। महरोज़ शेख ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान कर एक अच्छी सरकार चुनने में देश के विकास में मदद करें। लोकतंत्र में मजबूत सरकार चुनने के लिए अपना मतदान जरूर करें।

ढाई फीट का मतदाता: बहन की गोद में पहुंचा मतदान केंद्र, उत्साहित नजर आया छोटे कद का वोटर, देखें Video

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus