मुरादाबाद. जिले में एक युवक ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 14 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर दो सगे भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोरा की मिलक निवासी महक सैफी ने डिलारी के ढकिया मूलाबान निवासी शहवाज, उसके भाई सरफराज और बिहार के सहरसा निवासी आशीष कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

जिसमें युवती ने बताया कि आरोपी शहवाज उसकी छोटी बहन को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था, जिससे उससे परिवार के लोगों से उसकी जान पहचान हो गई थी. शहवाज ने एक दिन महक से कहा कि वह रेलवे में उसकी नौकरी लगवा देगा. उसने बताया कि रेलवे अधिकारियों से उसकी अच्छी जान पहचान है.

उसने आशीष कुमार से मिलवाया. आशीष के बारे में बताया कि वह बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन के पास रहता है. आशीष कई लोगों की नौकरी रेलवे में लगवा चुका है. इसके बाद शहवाज, उसके भाई सरफराज और आशीष कुमार ने युवती से 14 लाख रुपये ले लिए. जिसमें 4 लाख रुपये नकद और बाकी रकम ऑनलाइन ली थी.

यह भी पढ़ें: आगरा में सामने आई तालिबानी करतूत, खेत में जबरन काम करा रहे दबंगों ने मजदूरों को पीटा

रकम लेने के बाद आरोपियों ने महक को नौकरी के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे दे दिए, लेकिन आठ माह बाद भी युवती की नौकरी नहीं लगी. पीड़िता ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.