अभिषेक मिश्रा, धमतरी. सिहावा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक और बच्ची को गंभीर हालत में धमतरी रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, छिपलीपारा,सोनामगर निवासी दुलेश्वर साहू स्कार्पियो में पत्नी और बच्चों संग विश्रामपुरी इलाके गए थे. पत्नी शिक्षिका है, जिसकी पोस्टिंग बस्तर के विश्रामपुरी क्षेत्र में है. कल यानी 26 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होनी है. लिहाजा पत्नी को छोड़कर पति दुलेश्वर साहू, तीन बच्चियों संग वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान सिहावा, घठूला मार्ग पर पाईकभाठा के पास स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई. इस हादसे में शांभवी साहू 4 वर्ष की मौत हो गई, जबकि पिता सहित तीन घायल हो गए हैं.

वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था और लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. दुलेश्वर साहू स्कार्पियो चालक, यशस्वी साहू 18 वर्ष और आरती साहू 2 साल को चोट आई है. दुलेश्वर साहू और यशस्वी को धमतरी रिफर किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें