रणधीर परमार, छतरपर। मध्य प्रदेश के छतरपुर (Corona Vaccination) जिले से कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव में वैक्सीन लगवाने गई कोरोना वैक्सीनेशन टीम  (corona Vaccination Team) देखकर युवती डर के मारे पेड़ पर चढ़ गई। इसके बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने से मना करने लगी। वहीं स्वास्थ्य कर्मी युवती को वैक्सीन लगवाने के लिए काफी देर तक मान मनौव्वल करते रहे। स्वास्थ्य टीम और परिजनों की समझाइश के बाद आखिरकार वहम पेड़ से उतरी। इसके बाज वैक्सीनेशन टीम ने नाबालिग को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला छतरपुर जिले के बडामलेहा के मनकारी गांव का है। 

इसे भी पढ़ेः चिट फंड कंपनी श्रद्धा सबूरी का मामलाः मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पर कसेगा कानूनी शिकंजा, आरोपी बनाने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई अर्जी, कंपनी के डारेक्टर हैं अभिषेक

इसे भी पढ़ेः ठोक दे निहाल…. ग्वालियर में हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो वायरल, युवक ने घाटक हथियारों से चलाई गोली

दरअसल प्रदेश में 5 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन टीम छतरपुर जिले के बडामलेहा के मनकारी गांव में बच्चों को वैक्सीन लगवाने पहुंची। टीम को देखते ही युवती पेड़ पर चढ़ गई।

इसे भी पढ़ेः बिहार के बाद एमपी में जहरीली शराबकांड! पार्टी में शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाइयों की मौत, एक की हालत गंभीर

वीडियो में साफ दिख रहा है कि  कोरोना वैक्सीनेशन टीम जैसे ही युवती के घर पहुंची उसे देखते ही 18 वर्षीय युवती रीना पेड पर चढ़ गई है। और कोरोना वैक्सीन लगवाने से मना कर रही है। वहीं मोबाइल टीम की स्वास्थ्य कर्मी ने रीना को वैक्सीन लगवाने की समझाइश देते रहे हैं। नर्स हांथ में वैक्सीन की सिरिंज लिए नीचे मान मनौव्वल कर रही है। स्वास्थ्य टीम और परिजनों की समझाइश के बाद आखिरकार वह पेड़ से उतरी। इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने उसे कोरोना वैक्सीन लगवाया। युवती का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ेः MPPSC-2020 PRE EXAM RESULT: राज्‍य सेवा और वन सेवा का परीक्षा परिणाम घोषित, पहली बार हुए इतने सिलेक्शन, देखें रिजल्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus