कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कमर दर्द की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर एक युवती ने महिला से करीब दो लाख के गहने ठग लिए। शातिर युवती ने पहले मंदिर में पूजा पाठ के बहाने गहने उतरवाए। फिर उनकी फोटो कॉपी कराने के बहाने उन्हें लेकर फरार हो गई। घटना की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

टैंपो में मिली युवती ने जाल में फंसाया

दरअसल मुरैना जिले के बागचीनी में रहने वाली कमलेश कुशवाह काफी समय से कमर दर्द की बीमारी से परेशान है। वह अपने पति अमर सिंह कुशवाह के साथ बानमोर से बहोड़ापुर तक टेंपो में सवार होकर आ रही थी। इसी टेंपो में बैठी एक अज्ञात युवती उनसे बात करने लगी तो बीमारी से परेशान महिला ने उसे बताया कि उसे आराम नहीं मिल रहा है। इसी की दवा लेने वह ग्वालियर जा रही है। इस पर युवती ने उस महिला को बताया कि उसे भी इसी तरह का दर्द हुआ था। उसने बहोड़ापुर पर एक माता के मंदिर में अर्जी लगाई और दर्द पूरी तरह से गायब हो गया। 

गहनों की फोटोकॉपी कराने का दिया झांसा 

दर्द से पीड़ित कमलेश युवती की बातों में आ गई और वह भी मंदिर पर पूजा कराने के लिए उसके साथ चली गई। जहां युवती मंदिर में महिला के पति के साथ पहुंची। यहां पहुंचते ही शातिर लड़की में महिला के पति को पूजा का सामान लाने भेज दिया। इस दौरान उसने पूजा का ढोंग शुरू कर दिया। युवती ने कहा कि वह अपना एक तोला का मंगलसूत्र और उसमें लगे आठ मोती पूजा में रख दे। इसके बाद उसने कहा कि मंदिर में पूजा का महत्व तब ही माना जाता है। जब गहने की फोटो कॉपी मंदिर में लगी हो। 

दिन भर मंदिर में इंतजार करते रहे दंपति

शातिर युवती महिला का मंगलसूत्र फोटो कॉपी कराने के बहाने उसे लेकर फरार हो गई। जब वह वापस नहीं लौटी तो महिला और उसका पति दिन भर मंदिर पर इसका इंतजार करते रहे। लेकिन वह वापस नहीं आई। जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो युवती की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने दंपति की शिकायत पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m