ओरछा। सोशल मीडिया में वायरल होने और रील के जरिए लोगों तक पहुंचने के लिए लोग सारी हदें पार कर डाल रहे हैं। कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। यहां की अब तो लड़कियां पब्लिक प्लेस पर सेमी न्यूड होकर भी रील बनाने लगी हैं। इतना ही नहीं रील का बुखार अब मंदिर की सीढ़ियां भी चढ़ने लगा है।

दरअसल, मध्य प्रदेश की राम नगरी ओरछा में रामराजा मंदिर के सामने एक युवती का छोटे कपड़ों में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती मंदिर के बाहर भोजपुरी गाने पर कमर मटका-मटका कर डांस कर रही है। वहीं युवती की इस हरकत से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुईं हैं।

बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को: हाथ में कट्टा साथ में महिला डांसर, Video वायरल होते ही युवक पहुंचा सलाखों के पीछे   

पूरा मामला ओरछा के राम राजा सरकार के मंदिर का है। जहां दो दिन पहले सिया मिश्रा नाम की लड़की ने राम राजा मंदिर के सामने अश्लील कपड़ों में भोजपुरी गाने पर डांस कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील शेयर की थी। जिस पर नगर के लोगों और ओरछा राम राजा मंदिर से जुड़े हज़ारों श्रद्धालुओं ने आपत्ति दर्ज की थी। लोगों की धार्मिक भावनायें आहत होने की बात कही थी और युवती पर प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं अब सिया मिश्रा ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे माफ़ी मांगते हुए नजर आ रही।

लोकायुक्त की कार्रवाईः आरआई भी निकला घूसखोर, 20 हजार रिश्वत लेते तहसील कार्यालय से गिरफ्तार, 15 सदस्यीय टीम ने दबोचा

वीडियो शेयर कर मैं सिया मिश्रा ने कहा, 2 दिन पहले मैं एक वीडियो शूट करने ओरछा गई थी। जहां पर मैंने राम राजा मंदिर के सामने भोजपुरी गाने पर डांस किया था। जो कहीं ना कहीं बहुत गलत था। मुझे मंदिर के सामने वीडियो नहीं बननी चाहिए थी। मैं अपनी गलती मानती हूं। यहां मेरी गलती है। मुझे वीडियो नहीं बनानी चाहिए थी। वह वीडियो अपलोड करने के बाद एक-दो घंटे में ही मैंने उसे डिलीट कर दिया। मैं जिंदगी में कभी यह गलती दोबारा नहीं करूंगी। मैं आपकी बेटी की तरह हूं बेटी समझ कर मुझे माफ कर दीजिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m