अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले के कुनकुरी क्षेत्र का मयाली गांव में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर के टुकड़े की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. इस हादसे में मृतिका के साथ जा रही एक अन्य बच्ची बाल-बाल बच गई.वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है.

बता दें कि, पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा और सतर्कता के इंतजाम नहीं होने से 1 किमी. दूर पत्थर गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ है. मृतिका चरईडांड़ बगीचा मार्ग पर अपनी सहेली के साथ पैदल जा रही थी. तभी हादसा हुआ.

संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज का कहना है कि, पत्थर खदान प्रबंधन की लापरवाही के कारण हैवी ब्लास्टिंग से यह बड़ा हादसा हुआ है.

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है. ग्रामीण यहां की सभी पत्थर खदानों को बंद करने की मांग पर अड़े हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसी पत्थर खदान को लेकर शिकायत भी की गई थी. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक