Jharkhand Cough Syrup Death Case: उत्तर प्रदेश में कोहराम मचाने के बाद मौत का ‘कफ सिरप’ अब झारखंड भी पहुंच गया है। झारखंड के कोडरमा जिले में कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि दवा स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदी थी। कफ सिरप पिलाने के बाद डेढ़ साल की बच्ची रागिनी कुमारी की तबीयत बिगड़ गई। परिजन लेकर उसे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर कफ सिरप से मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्रग इंस्पेक्टर को भी तलब किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।

दरअसल ये पूरा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई भुइयां टोला की है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक डेढ़ वर्षीय बच्ची रागिनी कुमारी सर्दी-खांसी की शिकायत थी। परिवार ने स्थानीय इलाके की एक निजी मेडिकल दुकान से कफ सिरप खरीदा था। सिरप पिलाने के कुछ समय बाद ही बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी हालत गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया।

कफ सिरप पीने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ी

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. कोडरमा के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बताया कि बच्ची की मौत की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाएगा कि बच्ची की मौत कफ सिरप के कारण हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। ड्रग इंस्पेक्टर को सोमवार को बुलाया गया है। संबंधित मेडिकल दुकान, दवा की गुणवत्ता, बैच नंबर और एक्सपायरी से जुड़ी जानकारी की जांच करेगा। यदि दवा में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित मेडिकल स्टोर और दवा कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा सच

इस घटना को लेकर लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश है। लोगों का कहना है कि छोटी बच्चियों और बच्चों को दी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता और बिक्री पर कड़ी निगरानी होनी चाहिए। इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से घटिया या संदिग्ध दवाओं के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ने और मौत के मामले सामने आते रहे हैं। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों ही स्तर पर मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m