जोधपुर. जिले के रातानाडा हरिजन बस्ती स्थित मकान में नहाने के दौरान गीजर की गैस लीक होने से नगर निगम में कार्यरत एक युवती की दम घुटने से मौत हो गई। वह एक-डेढ़ घंटे तक बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, जहां वह अचेत मिली। जिसके बाद परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
बेहोश होकर गिरी मिली लड़की
पुलिस के अनुसार हरिजन बस्ती निवासी चन्द्रिका (24) पुत्री राजू चौहान नगर निगम में कर्मचारी थी। वह मंगलवार देर शाम घर लौटी और नहाने के लिए बाथरूम में चली गई, जहां गैस का गीजर लगा है। वह एक-डेढ़ घंटे तक बाथरूम से बाहर नहीं आई। परिजन ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे परिजन को संदेह होने लगा। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे, जहां युवती मुंह के बल अचेतावस्था में गिरी हुई मिली।
घबराए परिजन उसे तुरंत रातानाडा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतका के भाई रवि की तरफ से मर्ग दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।