हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। जिस घर में कुछ दिनों बाद खुशियां आने वाली थी. वहां अब मातम पसर गया है. जवान बेटी की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल बिलासपुर जिले के मस्तूरी ग्राम पंचायत के कोनी में शादी टूटने की वजह से एक युवती की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. इस हादसे का जिम्मेदार परिजन लड़के पक्ष वालों को मान रहे और उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय स्वाति साहू की शादी बिलासपुर के समीप हिर्री माइस में लगा था. लकड़ी के परिजन शुक्रवार को शादी का लग्न रखने जाने वाले थे, कि लड़के पक्ष का फोन आया और उन्होंने लड़की की उम्र ज्यादा बताते हुए शादी करने से इंकार कर दिया. जिससे लड़की सदमे में आ गई और शनिवार सुबह हार्ट अटैक आ गया. उसे आनन-फानन में 112 पर कॉल कर मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक युवती के पिता शिव कुमार साहू का कहना है कि लड़के वाले जब से लड़की को देख कर गए थे, तब से फोन पर लड़की और लड़के की बातचीत होती थी. लेकिन अचानक रिश्ता टूटने के कारण लड़की की सदमे के कारण हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. उन्होंने लड़के पक्ष वाले को दोषी मानते हुए मस्तूरी थाना में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है.