राजधानी के एक निजी स्कूल में वार्षिक उत्सव के लिए रिहर्सल कर रही 12 वर्षीय बच्ची अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे आनन फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
रायपुर. राजधानी के राजकुमार कॉलेज में रिहर्सल के दौरान एक बच्ची अचानक बेहोश हो गई, जिसे वहां मौजूद स्कूल के डॉक्टर ने चेक किया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करने सलाह दी. स्कूल से तत्काल उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार रिहर्सल के पूर्व बच्ची ने भोजन किया था जिसके बाद अन्य छात्राओं के साथ बच्ची रिहर्सल करने आ गई थी और इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिससे बच्ची वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी. फिर आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची को मौत हो गई.
फिलहाल बच्ची का पीएम हो चुका है,जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है डाक्टरों ने मौत की वजह को सांस की नाली में भोजन के फंस जाने को बताया है.
मामले की जानकारी देते हुए आजाद चौक थाना प्रभारी दीपेश जयसवाल ने बताया की बच्ची अघीलाबाद तेलंगाना की रहने वाली थी. राजकुमार कॉलेज के कैम्पस में बच्ची रहती थी. पढ़ाई के लिए उसके परिजनों ने उसे यहां भर्ती करवाया था. बच्ची के परिजन अघीलाबाद में रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन वहा पहुंच गए थे.

इसे भी पढ़ें :
- Ujjain News: इस हाल में पेड़ के नीचे बैठी थी नाबालिग: पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पुलिस को दी सूचना
- Rajasthan News: कुम्हेर कांड में 9 दोषियों को उम्रकैद, 41 आरोपी बरी
- WPL : आगामी सीजन से पहले RCB ने उठाया खास कदम, ल्यूक विलियम्स को महिला टीम का बनाया कोच
- एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर CM ओबीसी होगाः दिग्विजय सिंह बोले- सरकार बनने पर OBC वर्ग से मुख्यमंत्री बनेंगे
- Asian Games 2023 : टेनिस में भारत की स्वर्णिम सफलता जारी, बोपन्ना और भोसले की जोड़ी ने जीता गोल्ड