आकाश श्रीवास्तव, नीमच। राजस्थान के जयपुर के एक होटल में मंगलवार को क्रिसमस पार्टी के दौरान युवती पर कमेंट करने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद शराब के नशे में आरोपी मंगेश अरोड़ा ने कार से युवक-युवती को कुचल दिया। घायल युवक-युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। मृतक युवती मध्य प्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली थी।
नीमच के रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खातीखेड़ा की रहने वाली उमा सुथार की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बस से जयपुर पहुंचे और एंबुलेंस में शव लेकर बुधवार देर रात को गांव खातीखेड़ा पहुंचे। जिसके बाद गुरुवार सुबह शव का अंतिम संस्कार किया गया।
मौत पर किसी का बस नहीं चलता: काम के दौरान युवक ने तोड़ा दम, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक मंजर
मां बाप का थी सहारा
मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी उमा सुथार 2 वर्षों से राजस्थान के जयपुर में रहकर इवेंट मैनेजमेंट का कार्य कर रही थी। माली हालत खराब होने के चलते उमा घर का खर्चा भी चला रही थी। बेटी की मौत के बाद परिवार के सामने जीवन यापन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
तमंचे पर डिस्को: युवक ने तमंचा लेकर बार बाला के साथ जमकर लगाए ठुमके, VIDEO वायरल
आरोपी को फांसी देने की मांग
वहीं मां मंजू बाई व पिता मोतीलाल सुथार लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। पिता का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। जिसके चलते कामकाज करने में असमर्थ हैं। परिजनों ने शासन प्रशासन से आर्थिक सहयोग और आरोपी मंगेश अरोड़ा को फांसी देने की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक