दिल्ली. लोग जानवरों से खासा प्यार करते हैं. खासकर कुत्तों से लोगों का लगाव जगजाहिर है. तमिलनाडु में अपने पालतू कुत्ते से एक लड़की को इतना प्यार था कि उसके जुदाई लड़की बर्दाश्त नहीं कर पाई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
तमिलनाडु के कोयंबटूर की कविता नाम की लड़की के पिता ने पड़ोसियों की शिकायत के बाद उससे अपने पालतू कुत्ते को घर से दूर छोड़ने का आदेश दिया. जिससे सदमें में आई युवती ने अपनी जीवनलीला खत्म कर ली.
अपने पालतू कुत्ते सीजर से बेहद प्यार करने वाली कविता दो साल से उसके साथ रह रही थी. रात को तेज बारिश और बिजली कड़कने की वजह से कुत्ता काफी डर गया औऱ तेज भौंकने लगा. जिससे पड़ोसी गुस्सा हो गए औऱ कविता के पिता से उसकी शिकायत की. जिसके बाद कविता के पिता ने कुत्ते को घर से बाहर छोड़ने का फरमान सुना दिया और कविता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.