लुधियाना. भाई-बहन ने मिलकर गांव की एक युवती को घर बुलाया. भाई रेप करता रहा जबकि बहन उसका वीडियों बनाती रही. बाद में उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोनों भाई-बहन ने युवती को अपने पास चार दिन तक बंधक बना कर रखा.
5वें दिन जब पुलिस को पता चला तो उन्होंने युवती को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया. थाना मेहरबान की पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने यह मुकदमा मंगल सिंह और उसकी बहन दीपो के खिलाफ दर्ज किया. पीड़िता ने बताया कि 21 जून को उक्त आरोपियों ने उसको किसी घरेलू काम के सिलसिले में अपने घर पर बुलाया.
आरोपी मंगत सिंह ने उसके साथ रेप किया जबकि दीपी ने उसकी वीडियो बना ली. इस वीडियो को वावरल करने की धमकी देकर आरोपी मंगत ने अगले ही दिन उसको अपनी बहन दीपो के घर बुलाया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह दीपों के घर गई तो वहां पर उक्त लोगों ने उसको चार दिन तक बंधक बनाए रखा.
थाना मेहरबान के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 जून को पीड़ित के लापता होने की खबर उसके परिवार के लोगों ने धाने में दी. 26 जून को पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने पीड़िता को अपने पास बंधक बनाकर रखा हुआ है तो उनके ठिकाने पर छापामारी कर पीड़िता को छुड़वाया. इस मामले में अभी दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
- समय पर सारी चीजें पूरी करें नहीं तो ! मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- समान परिस्थिति वाले अन्य राज्यों का करें अध्ययन
- NTPC में वेतन नहीं मिलने से मजदूरों में भारी आक्रोश, रेलवे ट्रैक को किया जाम, मांगे नहीं पूरी होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी
- पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम मुठभेड़ में IED एक्सपर्ट कोरसा महेश के साथ तीन हार्डकोर माओवादी हुए ढेर…
- इस देश के प्रधानमंत्री को हटाने Elon Musk बना रहे प्लान, पाकिस्तानी ग्रुमिंग गैंग पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
- Gay डेटिंग ऐप पर चल रहा था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : न्यूड वीडियो बनाकर करते थे टॉर्चर, पुलिस ने चार आरोपी को दबोचा