
लुधियाना. भाई-बहन ने मिलकर गांव की एक युवती को घर बुलाया. भाई रेप करता रहा जबकि बहन उसका वीडियों बनाती रही. बाद में उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोनों भाई-बहन ने युवती को अपने पास चार दिन तक बंधक बना कर रखा.
5वें दिन जब पुलिस को पता चला तो उन्होंने युवती को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया. थाना मेहरबान की पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने यह मुकदमा मंगल सिंह और उसकी बहन दीपो के खिलाफ दर्ज किया. पीड़िता ने बताया कि 21 जून को उक्त आरोपियों ने उसको किसी घरेलू काम के सिलसिले में अपने घर पर बुलाया.
आरोपी मंगत सिंह ने उसके साथ रेप किया जबकि दीपी ने उसकी वीडियो बना ली. इस वीडियो को वावरल करने की धमकी देकर आरोपी मंगत ने अगले ही दिन उसको अपनी बहन दीपो के घर बुलाया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह दीपों के घर गई तो वहां पर उक्त लोगों ने उसको चार दिन तक बंधक बनाए रखा.

थाना मेहरबान के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 जून को पीड़ित के लापता होने की खबर उसके परिवार के लोगों ने धाने में दी. 26 जून को पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने पीड़िता को अपने पास बंधक बनाकर रखा हुआ है तो उनके ठिकाने पर छापामारी कर पीड़िता को छुड़वाया. इस मामले में अभी दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज