बहराइच. जिले में तेंदुआ का खौफ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मिहिपुरवा तहसील के निशानगाड़ा रेंज में नल पर पानी पीने गई आठ वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा वन रेंज के ग्राम लोहरा कारीकोट निवासिनी किरन (08) पुत्री अनित कुमार शुक्रवार शाम 7 बजे अपने घर के बाहर नल पर पानी पीने गई थी तभी अचानक घात लगाए तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया. हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में मौजूद घर वाले बच्ची को बचाने के लिए दौड़े तभी तेंदुआ बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. घटना की सूचना लोगों ने निशान गाड़ा रेंज को दी. वहीं, सूचना पर पहुंचे इसरार हुसैन वन दरोगा कौशल किशोर वनरक्षक एवं अन्य वन कर्मचारी घायल बच्ची को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर आए. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी के सराफा कारोबारी की चालाकी देख पीट लेंगे माथा, जानिए किस गणित से की 60 करोड़ की टैक्स चोरी!

गौरतलब है कि जिले में इस समय बहराइच वनप्रभाग और कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाव क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से लोग परेशान हैं. बहराइच वन प्रभाग में खैरीघाट थाना क्षेत्र में बीते 16 दिन के अंतराल में तेंदुए के हमले में जहां दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, करीब छह लोग घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ गन्ने के खेत में बसेरा बनाए हुए है. इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम सक्रिय है.