कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के ओमती थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल को दिनदहाड़े अपहरण करने वाले आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. लड़की को अपने साथ भोपाल ले जाने के फिराक में थे. बताया जा रहा है कि एक युवक उस युवती से एक तरफा प्यार करता था. अपने वन साइड प्यार को पूरा करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.

शुक्रवार को किया था अपहरण

कल यानी शुक्रवार दोपहर को ओमती थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन आरोपियों ने अचानक युवती का अपहरण कर लिया था. तीनों आरोपी लड़की के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती अपने साथ उठाकर ले गए. लकड़ी के माता पिता ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने परिवार को धक्का डेकर निकल गए. आरोपी जाते जाते ये कह गए कि तुम्हारी बेटी से शादी करने के लिए भागकर ले जा रहे हैं.

गेम का खूनी खेल: मोबाइल गेम को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद, दोनों ने चाकू से एक दूसरे का काट दिया गला

आरोपी दो साल से कर रहा था परेशान

पीड़ित की मां का कहना है कि आरोपी प्रिंस पिछले 2 साल से उसकी 20 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहा है. युवती की मां ने बताया कि प्रिंस 2 साल से उसकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फसा रहा था. 2 साल पहले उसके भतीजे ने प्रिंस को मारा भी था.

अपहरण से सनसनी: तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े युवती को किया किडनैप, विरोध करने पर परिजनों से की मारपीट

CCTV फूटेज की मदद से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस जायसवाल जो कि पन्नी मोहल्ला अधारताल का रहने वाला है. उसके घर पर दबिश दी गई. जो घर पर नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना पर अपहृत युवती और आरोपियों की तलाश में घठित टीम ने सिहोरा, मझौली, कटनी में दबिश दी. आज जबलपुर स्टेशन से गिरफ्तारी की गई. पूछताछ पर पवन जायसवाल ने अपने साथी शुभम रजक, लालमणि और सूरज पटेल के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus