मिथुन मंडल, पखांजुर. भानुप्रतापपुर के कोरर थाना क्षेत्र के कुर्री गांव के तेतापारा में स्कूल जा रही छात्रा की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दसवी कक्षा की छात्रा सोनिया हिडको हर रोज की तरह अपने स्कूल जा रही थी, इस दौरान रास्ते में भानबेड़ा में रहने वाला विजय नुरुटी पिता विष्णु नुरुटी अपने साथी के साथ गाड़ी से आया और लड़की की धारदार हथियार से हत्याकर भानुप्रतापपुर की ओर भाग गया. पुलिस लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश में जुट गई है.