Crime News. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती अपने प्रेमी के साथ 10 साल तक गुजारी. इतने में भी उसका जी नहीं भरा तो उसने दूसरे युवक को अपने इश्क के जाल में फंसाया. इसके बाद नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने आशिक को मौत के घाट उतार दिया.

मलपुरा में हुई गाजियाबाद के ब्रजवीर की हत्या उसी की एक्स गर्लफ्रेंड ने अपने नए प्रेमी और दोस्तों संग मिलकर की थी. अब सब पकडे गए. कविता और ब्रजवीर 10 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे. अब कविता ने नया प्रेमी सुरेंद्र चाहर को हायर किया हुआ था. मगर ब्रजवीर से भी बात करती थी. 2019 में ब्रजवीर ने सुरेंद्र के कपडे के शोरूम मे आग लगा दी थी. कविता की गवाही पर उसे तब सजा भी हुई थी. अब कविता उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. कविता ने ब्रजवीर को गाजियाबाद से मधुर मुलाकात के नाम पर बुलाया. शराब पिलाकर हत्या कर दी. अब कविता, सुरेंद्र, अतुल, रोहित और राजा पकडे गए. लाश नहर से रिकवर हो गई है.

इसे भी पढ़ें – दंपति को थूक मिलाकर दिया गन्ने का जूस, विरोध करने पर की बदतमीजी, शिकायत के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर का रहने वाला 40 साल का ब्रजवीर कई सालों से आगरा की रहने वाली एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था. वह युवती के साथ बुंदू कटरा स्थित किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि ब्रजवीर उसके साथ वर्ष 2009 से लिव इन में रह रहा था. वर्ष 2017 में उसके संबंध सुरेंद्र चाहर नाम के युवक के साथ हो गए और उसने ब्रजवीर को छोड़ दिया था. इससे आहत होकर ब्रजवीर ने सुरेंद्र के कपड़ों के शोरूम में आग लगा दी थी. जिसमें सुरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था और उसने इसमें गवाही दी थी.

गोली मारकर उतारा मौत के घाट

युवती ने बताया कि ब्रजवीर को बार बार मना करने के बाद भी वह उससे मिलने का प्रयास करता था. इसके कारण वह ब्रजवीर से पीछा छुड़ाना चाहती थी. युवती उसे अपने साथ शनिवार दोपहर को रोहता नहर के पास ले गई. यहां उसके प्रेमी सहित बाइक पर आए तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक