मुरादाबाद. कई लोग भविष्य जानने और अपनी समस्या दूर करने के लिए ज्योतिषी और तांत्रिकों के चक्कर में फंसकर इज्जत, धन और समय बर्बाद कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने भविष्य जानने के लिए ज्योतिषी काे वीडियो कॉल की और ज्योतिषी जैसे-जैसे कहा वैसे-वैसे करती गई. इतने में उसका अश्लील वीडियो बन गया और ज्योतिषी वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा. पीड़िता ने ज्योतिषी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

युवती का आरोप है कि ज्योतिषी ने पूजा के लिए व्हाट्सएप से वीडियो कॉल पर बैठाया और फिर गलत तरीके से उसकी अश्लील वीडियो बना लिया. अब वह बाबा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसों की मांग कर रहा है. बाबा ने महिला से पैसे ने देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल और रिश्तेदारों को भेज देने की धमकी भी दी है.  मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में ज्योतिषी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 503 में मुकदमा दर्ज लिया है. साथ में पुलिस जांच में भी जुट गई है.

इसे भी पढ़ें – PUBG वाला LOVE और फिर फ्लोरिडा टू चंडीगढ़: युवक के साथ बस में बैठी थी American Girlfriend, ड्राइवर को हुआ शक तो पहुंचा थाने, फिर…

मुरादाबाद की रहने वाली युवती का आरोप है की कुछ समय पहले वह अपने भविष्य के बारे में पूछने के लिए अपने एक दोस्त के जरिए कबीर नाम के ज्योतिषी से संपर्क किया था. इस दौरान युवती की ज्योतिषी से उसकी बात हुई तो उसने पूजा करने की बात कही. ज्यातिषी ने कहा की तुम्हें पूजा में वीडियो कॉल पर बैठना पड़ेगा और में यहां से ही पूजा कर दूंगा. इसके बाद युवती ने उसके बताए अनुसार पूजा के लिए वीडियो कॉल शुरू कर बैठ गई. इस दौरान जैसा-जैसा कहा गया युवती वैसे ही करती रही. इसी दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो गलत तरीके से बना लिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक