बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक युवती ने नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि बिजनौर सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार अश्लील चैटिंग करता है और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबवा बनाता है. वहीं शिकायती पत्र में पीड़िता ने धमकाने का आरोप लगाया है. युवती ने डीएम-एसपी से शिकायत की है. डीएम ने मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी है.
सीजेएम कोर्ट में शिकायती पत्र देकर नगर निवासी युवती ने नायब तहसीलदार पर अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने और विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर फरवरी में नायब तहसीलदार का संदेश आया था. इसके बाद संदेश के जरिये बातचीत करनी शुरू कर दी. कुछ दिन बाद उसे अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए. नायब तहसीलदार ने मोबाइल नंबर भी ले लिया.
इसे भी पढ़ें – गायिका ने बॉयफ्रेंड पर लगाया रेप का आरोप, कहा- नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर किया गंदा काम, बनाया अश्लील Video
आरोप है कि नायब तहसीलदार उसके मोबाइल पर फोन करने लगे. इससे परेशान होकर युवती ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही तो आरोपी ने उसे धमकी दी. इस मामले की शिकायत उसने डीएम व एसपी से की. लेकिन उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई. अब पीड़ित महिला ने कोर्ट में शिकायती पत्र दिया है. उसने नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. शिकायती पत्र को सुनवाई के लिए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक