युवती से समुद्र के अंदर छेड़खानी (molestation) का मामला सामने आया है. इस मामले में करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, समुद्र में स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) के लिए 24 वर्षीय युवती गई हुई थी. इस दौरान ट्रेनर ने पानी के अंदर उससे छेड़छाड़ किया. युवती ने आरोप लगाया है कि ट्रेनर ने जबरदस्ती किस (Kiss) भी किया. मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रेनर (trainer) को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना मलेशिया के सबह राज्य की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सबह (Sabah) के सेम्पोर्ना (Semporna) टाउन में एक चाइनीज युवती स्कूबा डाइविंग के लिए गई थी. सेफ्टी के लिए उसके साथ एक इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) भी था. इसी दौरान समुद्र की गहराइयों में ट्रेनर ने उससे बदतमीजी की. उसने पानी के अंदर ही लड़की को जबरन किस किया.

युवती ने बताया कि घटना 5 मई की है. चीन वापस लौटने से पहले मलेशियाई पुलिस में ट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

युवती के अनुसार, ट्रेनर ने ना सिर्फ पानी के अंदर उससे बदतमीजी की बल्कि बाहर आने के बाद भी गलत हरकत की. ट्रेनर लगातार पीछा कर रह रहा था. मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहा था. इतना ही नहीं वो उसकी निजी जानकारियां भी जुटाने लगा था. ट्रेनर की हरकतों से डर कर युवती ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने ट्रेनर को रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें