Virat Kohli Restaurant One8 Commune: टीम इंडिया के क्रिक्रेटर और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है। विराट कोहली क्रिकेट के जरिए हल साल करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं। साथ ही उनका एक रेस्टोरेंट चेन भी है, जिसका नाम है वन8 कम्यून (One8 Commune) है। विराट कोहली के इस रेस्टोरेंट की ब्रांच देश के कई शहरों में है और अक्सर किसी न किसी विवादों में आते रहता है। अब ताजा मामला एक ‘भुट्टे’ (Corn) की प्राइस को लेकर है।

Youth & Condoms: युवा सेक्स के समय कंडोम का नहीं कर रहे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें इसके पीछे की वजह

दरअसल हैदराबाद स्थित रेस्टोरेंट One8 Commune में पहुंची एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया है कि उसने वहां एक कॉर्न स्टार्टर (भुट्टा) ऑर्डर किया। बाजार में अधिकतम 20 रुपये में मिलने वाले इस भुट्टे (Bhutta) के लिए उसे 525 रुपये का पेमेंट करना पड़ा। इसके बाद उसने रेस्टोरेंट में महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

महिला सिंगर के जिस्म से खिलवाड़ः लॉज ले गया, शराब पिलाई, शारीरिक संबंध बनाते हुए बनाया वीडियो और फिर चला ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल- Rape Of Female Singer

जानकारी के मुताबिक, Virat Kohli के हैदराबाद स्थित इस रेस्टोरेंट को लेकर स्नेहा नाम की युवती ने 11 जनवरी को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए दावा किया कि उसने कॉर्न स्टार्टर के लिए 525 रुपये का पेमेंट किया। छात्रा ने इसकी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें एक प्लेट में कटा हुआ भुट्टा रखा है और इस पर धनिया और नींबू से गार्निशिंग की गई है। इसे छात्रा ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट में ऑर्डर किया था।

Ladki Bahin Yojana: लाड़ली बहना योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? इस नेता ने कर दी बड़ी मांग

इस तस्वीर के साथ उसने लिखा, ‘मैंने  One8 Commune में इसके लिए आज 525 रुपये का पेमेंट किया। इस कैप्शन के साथ छात्रा ने एक रोती हुई इमोजी भी शेयर की। आमतौर पर लोकल बाजार में इस तरह के एक भुट्टा 20 से 50 रुपये में मिल जाता है, लेकिन छात्रा ने इसके लिए 10 से 12 गुना ज्यादा पेमेंट किया।

‘दिल’ है कि मानता नहीं…. ‘एलन मस्क के लिए अब पत्रकारों से भिड़ गईं इटली PM जॉर्जिया मेलोनी, कुछ महीने पहले Italy President से भिड़ गए थे टेस्ला CEO, आखिर दोनों के बीच पक रही कौन सी खिचड़ी

एक्स यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं

स्नेहा का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया।खबर लिखे जाने तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे, जबकि हजारों एक्स यूजर्स ने इस मामले में अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं शेयर कीं। एक यूजर ने लिखा, ऑर्डर क्यों किया! मेन्यू में सबका प्राइस लिखा होता है ना। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आप ऑर्डर करने से पहले ही यह जानते थे, इसलिए रोना बंद करें। एक यूजर ने तो पेमेंट का पूरा ब्रेकअप समझाते हुए लिखा कि- 10 रुपये का कॉर्न, 100 रुपये की प्लेट, 50 रुपये टेबल के लिए 100 रुपये कुर्सी के लिए, 150 रुपये AC के लिए और 65 रुपये टैक्स जोड़कर लिए गए हैं।

‘काय पोछे…’, अमित शाह की ‘पतंगबाजी’, दूसरे की पतंग काटने के बाद बच्चों की तरह जोर से चिल्लाते हुए उछल पड़े गृहमंत्री, Watch Video

इन बड़े शहरों में कोहली की रेस्टोरेंट चेन
भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार विराट कोहली की One8 Commune रेस्टोरेंट चेन की शुरुआत साल 2017 में की थी। वर्तमान में देश के 6 बड़े शहरों में इसके आउटलेट है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता में भी इस रेस्टोरेंट के आउटलेट हैं।

घर और ऑफिस में घुसकर Double Murder: ट्रेजरी स्टाफ और स्टूडियो मालिक के सीने को गाेलियों से की छलनी, दो जिलों में मच गया हड़कंप

विवादों से रहा है पुराना नाता

जिस तरह क्रिकेट के पीच पर विराट कोहली की कंट्रोवर्सी चलती रहती है। उसी तरह उनके रेस्टोरेंट का भी यही हाल है, जो हमेशा कंट्रोवर्सी में पड़ते रहती है। पिछले कुछ महीने बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित Virat Kohli के पब one8 Commune Pub पर FIR दर्ज की गई थी। कोहली के पब में देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। विराट का वन8 कम्यून पब एमजी रोड पर स्थित है। पुलिस के मुताबिक पब सोमवार देर रात 1.30 बजे तक खुला था। बेंगलुरु में रात 1 बजे तक ही पब खोलने की परमिशन है। कोहली के पब के अलावा 3-4 अन्य पब के खिलाफ भी केस दर्ज किया था।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m