![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अटल शुक्ला, सीधी। जिले में अंतर्जातीय विवाह (inter caste marriage) करने पर युवक के परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।दरअसल लड़की के परिजनों ने पहले तो दोनों को समझाया। बावजूद प्रेमी जोड़े ने भाग कर 14 सितंबर को ही आर्य समाज मंदिर, रीवा में शादी कर ली। प्रेमी जोड़ा, जब घर लौटा तो लड़की के परिवार वालों ने बेटी के ससुराल में हमला बोल दिया। इसेक बाद प्रेमी के पूरे परिवार वालों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद युवती थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। एसपी पंकज कुमावत के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 452, 294, 323, 506, 34 और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़िता ( प्रेमिका ) सैलू द्विवेदी ने पुलिस को दिए बयान के अनुसार बताया कि मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी अभिमन्नू साहू से बीते 14 अक्टूबर को रीवा स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। 23 नवंबर से सीधी स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी अपने पति ( प्रेमी )के घर में आकर रह रही हूं। 24 नवंबर को शाम लगभग 6 बजे के लगभग मेरे पिता करुणानिधि द्विवेदी, चाचा रवि द्विवेदी, फूफा बृजेश मिश्रा मेरे घर में आए और मुझसे बोले कि घर चलो। मैंने अपने पिता के घर जाने से मना कर दिया। साथ ही शादी कर लेने की बात बताई।
इसकते बाद मेरे पाापा ने बाहर से गुंडे बुलाकर मेरे प्रेमी ( पति) अभिमन्यु साहू मेरे साथ समेत पूरे परिवार को अश्लील गाली गलौज करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।
इस दरमियान अपने पति, सास तथा परिजनों को बचाने के लिए मैं दरवाजा बंद कर ली। तब मेरी पिता तथा उनके साथ आए गुंडों ने चाचा ससुर छठी लाल साहू के दुकान का काउंटर हटाकर घर के अंदर घुस आए। मेरे पति और सास समेत पूरे घर वालों को जमीने पटक कर मिर्ची पाउडर आंखों में डाल दिया। इसके बाद लाठी-डंडे से हमला कर दिए। हल्ला गुहार सुनकर मेरा किराएदार अनंत सिंह गोड़ बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीटा।
इसे भी पढ़ेः आदिवासियों को साधने की कवायदः कांग्रेस संभाग स्तर पर लगाएगी ‘आदिवासी पंचायत’, मंडला-डिंडोरी से होगी शुरुआत
प्रेमिका शैलू द्विवेदी ने बताया कि इस दरमियान मेरे पापा के साथ आए गुंडों ने मेरे घर में जमकर कहर बरपाया। तथा घर में रखे कंप्यूटर सहित कई अन्य सामग्री को तोड़ दिया। वहीं प्रेमिका सैलू द्विवेदी अपने प्रेमी अभिमन्यु साहू समेत ससुराल वालों की जान को खतरा बताया है। हालांकि पूरे मामले में एसपी पंकज कुमावत के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक