डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर में एक युवती से बलात्कार के बाद झोलाछाप डॉक्टर से अवैध रूप से प्रसव कराने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक यही नहीं रूका नवजात बच्ची की मौत के बाद उसे जमीन पर चोरी छिपे दफना भी दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

युवती ने की थाने में शिकायत
पीडि़ता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मई 2022 में सुभाष नामक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। कुछ दिनों बाद उसको गर्भ ठहर गया। इसके बाद आरोपित युवक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। 22 जनवरी 2023 को आरोपित उसे झोलाछाप के पास लेकर गया। उसकी डिलीवरी कराई। तब पीडि़ता ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। आरोपी वहां से गैंती उठाकर नवजात को मां के हाथों से लेकर चला गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद नवजात को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

कपड़े में लिपटा मिला बच्ची का शव
आरोपी ने नवजात को गढ्डा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन के दौरान मंगलवार को आरोपी सुभाष पुत्र बसु रोत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम नवजात के शव को निकालने मौके पर पहुंची। वहां खुदाई करने पर पुलिस को केवल बच्ची के शव पर लिपटा कपड़ा मिला, इसके अलावा कोई अवशेष नही मिला।