शेखर उप्पल, गुना। एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा (mp board 12th exam) गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर हुआ। परीक्षा के दौरान गुना शहर के शारदा विद्या निकेतन स्कूल सेंटर में एक अलग नजारा देखने को मिला। सेंटर पर जेल से एक युवती पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंची। युवती कैदी वैन से परीक्षा सेंटर देने के लिए पहुंची। वहीं एग्जाम के दौरान पुलिस केंद्र के बाहर पहरा देती रही। 

https://youtu.be/GgA7R5I_2-I

परीक्षा के बाद पुलिस उसे लेकर चली गई। युवती पर आरोप है कि उसने दिनदहाड़े एक युवक के साथ गंभीर मार पिटाई की थी। इसके बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसे भी पढ़ेः कोरोनाकाल में भी भरा एमपी सरकार का खजानाः टैक्स से 50 हजार 426 करोड़ रुपए की हुई आय, जीएसटी से 18 हजार 137 करोड़ खजाने में आए 

दरअसल संध्या साहू नाम की युवती का 4 फरवरी को शहर के नानाखेड़ी इलाके में युवक के साथ मारपीट हो गया था। युवक पर आरोप था कि वह घर के सामने रहने वाली युवती से छेड़छाड़ करता था। युवती के परिजनों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर घसीटा था। युवती ने डंडे से उसके साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो भी वायरल था। पुलिस ने मामला दर्जकर युवती और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ेः Promotion In Reservation: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर मंत्रालय में आज बड़ी बैठक, चार लाख सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

युवती कक्षा 12 वीं की छात्रा है। गुरुवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में उसे भी पेपर देना था। जेल प्रशासन ने उसे एग्जाम देने की अनुमति दी। शहर के शारदा विद्या निकेतन में उसका परीक्षा केंद्र था। जेल से पुलिस की मौजूदगी में संध्या को एग्जाम दिलाने ले जाया गया। सुबह 8 बजे उसे जेल से बाहर निकाला गया और जेल वाहन से परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया। एग्जाम के दौरान पुलिस केंद्र के बाहर पहरा देती रही।

इसे भी पढ़ेः साहब! मेरी बीवी नहीं मिल रही है, ढूंढ कर लाओः काम से घर लौटा मजदूर तो गायब थी पत्नी, रात में युवक को अनजान नंबर से आया कॉल, फिर….. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus