पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. बिना किसी को बताए घर से गई नाबालिग बालिका को रिपोर्ट दर्ज करने के 10 घंटे बाद पुलिस ने बरामद करने में कामयाबी पाई है. बालिका ने सौतली मां से नाराज होकर अपनी मौसी के पास जाने की बात कही है.

गुम बालक/बालिकाओं की पतासाजी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गरियाबंद पुलिस ने एक और कामयाबी हासिल की है. 20 दिसंबर को बालिका के गुम होने के बाद पिता ने आसपास पता किया, लेकिन दो दिनों तक जानकारी नहीं मिलने पर उन्होने 22 दिसंबर को गरियाबंद सिटी कोतवाली मेें रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

गरियाबंद एसपी एमआर आहिरे के मार्गदर्शन, एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देशन और एसडीओपी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली की टीम ने जांच करते हुए 10 घंटे के भीतर गुम बालिका को बरामद किया गया. बालिका से महिला पुलिस अधिकारी ने पूछताछ कर उसका बयान लेखबद्ध किया, जिसमें बालिका ने अपनी सौतेली मां से नाराज होकर अपनी मौसी के घर जाना बताया.

इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली गरियाबंद प्रभारी परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम, उप निरीक्षक निधि साहू, आरक्षक योगेश चन्द्राकर, सैनिक राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी तथा महिला आरक्षक रेवती टंडन, दुलेश्वरी ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही.