यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित पीजी शासकीय महाविधालय (PG Government College) में उस समय हंगाम मच गया, जब एक छात्रा कॉलेज की दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर पड़ी। गंभीर अवस्था में छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। युवती का नाम काजल पिता प्रेमसिह चौहान है। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा सनावद रोड बजरंग नगर में माता-पिता के साथ रहती है।

इसे भी पढ़ेः कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- ‘पंजा छाप’ नेता आम की तरह हमारी पार्टी में टपक कर गिर रहे, कई अब भी लाइन में, हमने जगह नहीं है का बोर्ड लगाया

फिलहाल मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। पुलिस छात्रा की सेहत में सुधार का इंकतजार कर रही है। उसके बयान के बाद कुछ कहने की बात कह रही है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे बिजली कर्मचारी, सरकार को 1 महीने का दिया समय

वहीं मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि चपरासी से सूचना मिली कि छात्रा कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिर गई है। छात्रा को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृॉलेज स्टाफ और परिजन सूचना पर अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। छात्रा गिरी है या खुद कूदी है या किसी ने धक्का दिया है, यह जांच का विषय है। फिलहाल छात्रा के सिर में गंभीर चोट के चलते सिटी स्कैन कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस कुछ कहने की स्थिती में नही है। पुलिस का कहना विवेचना के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

इसे भी पढ़ेः कोरोना काल में रुकी योजनाएं जल्द होगी शुरू, उद्योग मंत्री बोले- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना समेत कमलनाथ सरकार में रुकी योजनाओं को जल्द किया जाएगा लागू