अभिषेक मिश्रा, धमतरी. कुरुद ब्लाॅक के ग्राम कोकड़ी में स्कूल के पास पत्थर खदान में बारुद ब्लाॅस्ट से एक छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. इस घटना में प्रशासन की लापरवाही को लल्लूराम डाॅट काम में प्रमुखता से प्रसारित करने पर खनिज विभाग संज्ञान लिया और आज पत्थर खदान को बंद कर 2 अवैध क्रेशर को सील किया. वहीं घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं देने पर प्राइमरी स्कूल के प्रधानपाठक को भी निलंबित किया गया है.

ग्रामीणों ने भी इस खदान में होने वाले विस्फोट से आसपास के गांव के घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका के कारण इसकी शिकायत की थी. वहीं बारुद ब्लास्ट में बच्ची की मौत के बाद आज खनिज विभाग ने ग्राम कोकड़ी के पत्थर खदान की जांच की. यह पत्थर खदान कई वर्ष पूर्व से वैध लायसेंस के साथ संचालित था. 12 जुलाई को घटित घटना में बच्ची को चोट आई थी, जिसके कारण ग्रामवासियो ने शिकायत कर खदान को बंद कराने की मांग की थी.

CG में प्रशासन की लापरवाही से बच्ची घायल : स्कूल के पास चल रहा पत्थर खदान, बारूद ब्लास्ट से 8 साल की छात्रा घायल, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही रागनी

ग्रामीणों की मांग पर आज खनिज विभाग की टीम जांच करने पहुंची और तय मानकों का पालन नहीं करने के कारण पत्थर खदान को सील किया. पत्थर खदान संचालक ने घायल बच्ची के ईलाज का पूरा खर्च देने की बात उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष लिखित में कही.

वहीं घटना को गंभरता से नहीं लिए जाने और तत्कालिक उपचार व उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं करने तथा कानूनी कार्यवाही नहीं किये जाने जैसे कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के कंडिका 3 में प्रावधानित नियमों के प्रतिकूल पाने पर शासकीय प्राथमिक शाला कोकडी के प्रधानपाठक कमल नारायण सोनवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.