ऑनर किलिंग का मामला अमेठी से सामने आया है. जिसमें बेटी की मौत के बाद परिजनों ने शव को दफना दिया. हालांकि पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक प्रेमी के साथ जाने पर घरवालों ने छात्रा की रोड पर ही पिटाई कर दी. छात्रा अपने पिता और भाई से खुद को छोड़ने के लिए बोलती रही, लेकिन दोनों उसको बेरहमी से पीटते रहे. जमकर पीटने के बाद दोनों छात्रा को घर ले आए और फिर उसकी पिटाई की. पिटाई से छात्रा की हालत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना ही छात्रा को दफना दिया. जब पुलिस को छात्रा के साथ हुई मारपीट का वीडियो मिला तो उसने मामले का संज्ञान लिया. घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए छात्रा का शव सोमवार को कब से बाहर निकलवाया है. गांव के चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा के पिता नियामतुल्ला और भाई हैदर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. छात्रा का परिवार अभी फरार है. पुलिस के अनुसार, छात्रा अपने घर से 2 अगस्त को लापता हो गई थी. वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली और प्रेमी साथ चली गई थी. लड़का हिंदू समाज का बताया जा रहा है. लड़का छात्रा के गांव का ही बताया जा रहा है. छात्रा के परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. 3 अगस्त को घरवालों को छात्रा सुल्तानपुर के बॉर्डर से लगने वाले धम्मोर बाजार में मिल गई. उस समय वह अकेले ही बाजार में घूम रही थी और स्कूल यूनिफॉर्म में थी. इसके बाद छात्रा के पिता और भाई ने उसकी सड़क पर जमकर पिटाई की.