ट्रांस हिंडन. रक्षाबंधन पर आत्महत्या करने जा रही एक छात्रा को इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भाई बनकर बचा लिया. गुरुवार की शाम लड़की अपने पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या के लिए मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गई थी. लोगों की सूचना पर एसीपी भी पहुंचे और उन्होंने छात्रा को बचा लिया.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम करीब छह बजे सूचना मिली कि इंदिरापुरम के अभयखंड में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की आत्महत्या करने के लिए मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गई है. तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव में जुट गई. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह पहुंचे. वह पड़ोसी की छत पर पहुंच गए और लड़की से बातचीत का प्रयास करने लगे. उन्होंने रक्षाबंधन पर खुद को उसका बड़ा भाई बताते हुए राखी बांधने को कहा. साथ ही हर समस्याओं के सामाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद लड़की ने बातचीत शुरू की और समस्याएं बताई. बातचीत करते हुए एसीपी ने उसे नीचे उतार लिया. नीचे उतरने के बाद लड़की बेहोश हो गई. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
मां की मौत के बाद परेशान रहने लगी थी
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लड़की की मां की 18 जुलाई को मौत हो गई थी. इसके बाद से वह परेशान रहने लगी थी. उसके पिता पढ़ाई आदि को लेकर डांटते रहते थे. इसी के चलते उसने आत्महत्या का प्रयास किया.