Crime News. यूपी के बागपत जिले के बिनौली थानाक्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक दलित युवती कोल्हू में काम करने गई थी. युवती को देख मालिक की नियत बिगड़ गई. वह छेड़खानी करने लगा, जब युवती ने इसका विरोध किया तो गुड़ बनाने वाली गर्म कड़ाही में फेंक दिया. पुलिस ने कोल्हू के मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बिनौली पुलिस ने धनौरा सिल्वरनगर गांव स्थित गन्ना पेराई वाले कोल्हू के मालिक समेत उन तीन लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया है. जिन पर युवती के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर उसे गर्म कड़ाह में फेंक देने का आरोप है. फिलहाल युवती का दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की मासूम, किशोर ने टॉफी का लालच देकर बच्ची को ले गया खेत, फिर किया रेप
बिनौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएसओ) एमपी सिंह ने बताया कि धनौरा सिल्वर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू (गन्ने की पेराई कर गुड़ बनाने में इस्तेमाल) पर मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव की युवती काम करती थी. पीड़िता के भाई ने बिनौली थाने पर शनिवार को तहरीर दी है.
पीड़ता के भाई ने शिकायत में बताया कि बुधवार को वह कोल्हू पर काम कर रही थी, तभी कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की. भाई का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए उसे जान से मारने की नीयत से कड़ाह में फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक