नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बच्ची की जान CISF जवान की बहादुरी से बच गई. दरअसल 10 साल की बच्ची खेलते-खेलते मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक की सीढ़ी से सटी दीवार पर चढ़ गई और लोहे की ग्रिल में जाकर फंस गई. जब उसे अपनी स्थिति का अहसास हुआ, तो वो जोर-जोर से रोने लगी, क्योंकि उसे नीचे आने का तरीका समझ में नहीं आ रहा था. इसके बाद निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने इस 10 साल की बच्ची की जान बचाई.
दिल्ली विश्वविद्यालय के 60 से अधिक शिक्षकों की कोरोना से मृत्यु: शिक्षक संगठन
जवान की सतर्कता से बची बच्ची की जान
इधर बच्ची को रोते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसके परिजन भी वहां पहुंच गए, लेकिन कोई भी बच्ची को वहां से उतारने की कोशिश नहीं कर पाया. जिस जगह पर बच्ची फंस गई थी, वो जमीन से करीब 20 फीट ऊंचा था. इतनी ऊंचाई से खुद बच्ची का नीचे आ पाना मुश्किल था, लिहाजा वो बहुत डर गई थी. इधर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने बच्ची को देखकर इस बात की जानकारी क्विक रिएक्शन टीम के जवानों को दी. इसके बाद वहां पहुंचकर एक जवान एनके नायक ने बच्ची को सुरक्षित बचा लिया. इससे एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया, नहीं तो बच्ची की जान भी जा सकती है.
बच्ची की मां ने CISF जवान एनके नायक का किया धन्यवाद
जवानों ने बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया. बच्ची की मां ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए सीआईएसएफ के जवान को धन्यवाद दिया. सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि बच्ची आसपास की रहने वाली है और घटना के समय स्टेशन पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. अधिकारी ने कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की तारीफ की.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें