Crime News. एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक युवती को उधार के रुपए वापस देने के बहाने सहेली ने होटल में बुलाकर दोस्तों से गैंगरेप करवाया. पीड़िता का आरोप है कि उसे बातों में फंसाकर धोखे से कोल्डड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलकर दे दिया गया. इसके बाद दो युवकों ने उससे गैंगरेप किया. पीड़िता ने अपनी सहेली पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. शिकायत पर बारादरी युवती ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है अश्लील वीडियो बनाकर युवती के मंगेतर को भेज दिया.
पूरा मामला यूपी के बरेली का है. प्रेमनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली दलित युवती ने पुलिस को बताया कि किला के हुसैनबाग में उसकी एक सहेली रहती है, जो दूसरे समुदाय की है. करीब एक महीने पहले उसने 30 हजार रुपए उधार लिए थे. जरूरत पड़ने पर जब सहेली से रुपए वापस मांगे तो उसने कहा कि दो सितंबर को डीडीपुरम स्थित टपरी कैफे आ जाना. वहां रुपए दे देंगे. पीड़ित युवती दो सितंबर की शाम छह बजे बताए समय पर कैफे पहुंच गई. वहां सहेली के साथ दो युवक भी थे. रुपए मांगने पर उन लोगों ने कहा कि सेटेलाइट पर रजानी होटल पहुंचो. वहां कोई रुपए लेकर आएगा. युवती जब होटल पहुंची तो देखा कि वहां दो कमरे पहले से बुक थे.
इसे भी पढ़ें – दलित किशोरी से किया रेप, विरोध करने पर पिता को उतारा मौत के घाट, BJP नेता पर FIR दर्ज
युवती का आरोप है कि वहां बातचीत में फंसाकर सहेली ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे उसे नशा हो गया. इस दौरान आरोपियों ने उसे जबरन कबाब खिलाया और उसके साथ गैंगरेप किया. कुछ देर बाद होश में आने पर युवती ने जब विरोध किया तो उसकी सहेली और दोनों युवकों ने कहा कि हमने तुम्हारा धर्म भ्रष्ट कर दिया है और अश्लील वीडियो भी बना लिया है. अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अब अपने 30 हजार रुपये भूल जाओ और पांच लाख रुपए दो वरना वीडियो वायरल कर देंगे.
पीड़ित युवती का कहना है कि पांच लाख रुपए नहीं देने पर तीनों आरोपियों ने उसके मंगेतर को चार सितंबर को अश्लील फोटो और वीडियो भेज दी. इसके बाद दोनों युवक उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव डालने लगे. डरी सहमी युवती बुधवार को बारादरी पुलिस पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई. बारादरी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट, धमकी, रंगदारी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक