कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तमकुहीराज क्षेत्र में एक युवती अपने दो भाइयों से ही इश्क की चकरी चला रही थी. युवती अपने फुफेरे भाई के साथ रह रही थी, लेकिन अचानक गायब हो गई. जब पुलिस ने खोजा तो वह अपने ममेरे भाई के घर में मिली.
बताया जा रहा है कि युवक बिहार के एक गांव का है. वह अपनी बुआ के घर आता-जाता था. इस दौरान उसकी फुफेरी बहन के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. जब इस प्रेम-प्रेम संबंध की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. प्रेमी युगल का कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं और उनके बालिग होने के कारण परिजनों ने उनकी स्वीकृति दे दी.
इसे भी पढ़ें – लिव इन में ‘LOVE’ का चैप्टर क्लोजः छोटी सी बात को लेकर प्रेमी ने प्रेमिका को सुलाई मौत की नींद, जानिए कत्ल की खौफनाक कहानी…
मामले में तब नया मोड़ आया जब गुरुवार की सुबह युवती अपने घर से गायब हो गई. युवती के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को युवती को बिहार में एक युवक के साथ पकड़ लिया. जांच के दौरान पता चला कि वह युवक युवती का सगा मामा का लड़का था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक