तेलंगाना में चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मनचले से बचने युवती ने ट्रेन से छलांग लगा दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना एमएमटीएस ट्रेन से सिकंदराबाद (Secunderabad) से मेडचल (Medchal) जा रही थी. घायल अवस्था में गुंडला पोचमपल्ली (Gundlapochampally) रेलवे स्टेशन के पास मिली युवती को राहगीरो ने अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है.

‘प्राइवेट पार्ट छूना रेप की कोशिश नहीं…’, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC ने खारिज की याचिका

तेलंगाना में चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इससे बचने युवती ने ट्रेन से कूद गई. जिसके चलते महिला गंभीर घायल हो गई. ये मामला 22 मार्च की शाम का बताया जा रहा है जब एक 23 साल की युवती एमएमटीएस ट्रेन से सिकंदराबाद से मेडचल जा रही थी. इस दौरान यौन हिंसा से बचने के लिए युवती चलती ट्रेन से कूद गई.

‘फिल्मों जैसी होगी हमारी भी लव स्टोरी…’, एक साल पहले 16 साल की लड़की पड़ोसी संग भागी थी , अब इस हाल में मिली

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, ‘अलवाल रेलवे स्टेशन पर दो महिलाएं ट्रेन से उतर गईं और बोगी में पीड़िता अकेली रह गईं. इसके कुछ समय बाद एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 25 साल होगी वो युवती के पास आया और उससे सेक्सुअल फेवर की डिमांड करने लगा’. पीड़िता ने बताया, ‘मैंने जब मना किया तो उसने मुझ पर हमला करने की कोशिश की. अपने बचाव में मुझे गुंडला पोचमपल्ली रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदना पड़ा’.

BJP का मिशन बंगाल: चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी का बड़ा दावा, बोले- सरकार बनी तो महिलाओं को 3000 रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली…

सिंकदराबाद से लौट रही थी युवती

राहगीरों ने पीड़ित युवती को घायल अवस्था में मिली और उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायल को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर से खून बहने के कारण उसे काफी चोटें आईं हैं. पीड़िता मूल रूप से अनंतपुर के उरावकोंडा की रहने वाली है और वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. युवती छात्रावास में रहती है और वो उस दिन अपना मोबाइल फोन ठीक करवाने के लिए सिकंदराबाद गई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m