कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पढ़ाई के लिए गांव से चाचा के घर आई युवती को पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। निकाह करने का वादा कर अपहरण कर जयपुर ले गया। जहां दो दिन तक बंधक बनाकर रखा और शारीरिक शोषण किया। पुलिस युवती को तलाश कर वापस लेकर आई। पीड़िता ने फरेबी की करतूतों का खुलासा कर शिकायत की है। वहीं पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दअरसल, ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क निवासी पीड़ित युवती के पिता का तीन साल पहले देहांत हो चुका है। वह पढ़ाई के लिए गांव से चाचा के घर गई थी। तभी उसकी दोस्ती पड़ोसी साहिल खान से हुई थी। साहिल ने उससे शादी का वादा किया था। 24 अक्टूबर को उसने रात को मिलने के लिए छत पर बुलाया। उसे पत्नी बनाने की कसमें खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उससे कहा कि दोपहर को तैयार रहना जयपुर चलेंगे। वहां चलकर निकाह कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद आतंकवादी नहीं’, फिर विवादों में किन्नर अखाड़ा, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की मौजूदगी में ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, ऋषि अजयदास का पत्र वायरल

साहिल की बातों में आकर दूसरे दिन घर वालों की नजर से बचकर युवती साहिल के साथ चली गई। जयपुर पहुंचकर साहिल ने दो दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा। उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती की लापता होने की शिकायत परिजनों ने थाने में की। लापता होने का पता चलने पर पुलिस ने उसकी तलाशी की तो पता चला कि साहिल युवती को लेकर जयपुर चला गया हैं।

ये भी पढ़ें: MP में लव जिहाद: अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को किया ब्लैकमेल, धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाया दबाव, कीटनाशक पिलाया, इलाज के दौरान मौत

इसके बाद पुलिस की एक टीम जयपुर पहुंची और साहिल को पकड़ लिया। साथ ही युवती को भी दस्तयाब किया। पुलिस दोनों को ग्वालियर लेकर पहुंची। जहां युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में शिकायत की। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी पड़ोसी साहिल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H