प्रदीप शर्मा, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां, घर से बारात देखने गई एक युवती का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद बदमाशों ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हद तो तब हो गई जब दरिंदो ने युवती की पहचान मिटाने के लिए उसके शव को तेजाब से जला दिया. घटना भोरे थाना इलाके के लखराव बाग की है.

बारात देखने गई थी युवती

परिजनों के मुताबिक बताया जाता है कि बीते 23 मई की रात भोरे थाना इलाके के जानकी नगर गांव में बारात आई थी. जिस बारात में शामिल होने के लिए सुनील यादव की बेटी अपने घर से गई थी. घर के पड़ोस में शादी समारोह होने के कारण परिजन भी शादी में शरिक थे. इसी बीच देर रात 11 बजे के आसपास दो बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने युवती को अगवा कर लिया.

इधर परिजन घटना से अनजान रहे. सुबह हुई तो परिजनों ने किशोरी का खोजबीन शुरू की. पूरे दिन खोज बिन करने के बाद जब युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला तो, परिजनो ने भोरे थाने में इसकी तहरीर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जब तक पुलिस युवती को बरामद करती. तब तक बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को लखराव बाग स्थित शिव मंदिर के पोखर में फेंक दिया.

माले नेता ने सड़क पर उतरने की दी चेतावनी

हालांकि इस पूरे मामले में भोरे पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. वही इधर शव मिलने के बाद परिजन स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. नाराज लोगों ने भोरे मीरगंज पथ को कुछ देर के लिए बाधित किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का भरोसा देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा.

वही इस घटना पर माले नेता जितेंद्र पासवान ने भी कड़ी प्रक्रिया दी है. उन्होंने साफ-साफ प्रशासन को चेतावनी होते हुए कहा है कि अगर युवती के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो हम प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में ठेकेदार की सिर में गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी