अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने का प्रयास किया। सिरफिरे ने खुलेआम अपनी प्रेमिका को पकड़ा और दुपट्टे से उसका गला घोंटने लगा। यह देखकर आस-पास के लोग चौंक गए और उन्होंने युवती को सिरफिरे के चंगुल से बचाया। युवती की सांस पूरी तरह फुल गई थी। राहगीर उसे नहीं बचाते तो उसकी जान जा सकती थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रेमिका का घोंटा गला
यह पूरा मामला अमरोहा जिले के गजरौला गांव का है। जहां, राहुल नाम के सिरफिरे आशिक ने स्कूटी से गजरौला जा रही अपनी प्रेमिका को बीच रास्त में रोक लिया। सिरफिरे की प्रेमिका जैसे ही नीचे उतरी दोनों के बीच जमकर विवाद होने लगा। इस दौरान आरोपी ने प्रेमिका को सड़क पर गिरा दिया और जान से मारने की नीयत से दुपट्टे से उसका गला घोंटने लगा। युवती जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगी। शोर-शराबा होने के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जैसे-तैसे करके राहुल की चंगुल से उसकी प्रेमिका को बचाया।
READ MORE : अमेठी में तेज रफ्तार का कहर : कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल
प्रेमिका को जान से मारने का प्रयास
बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। चार सालों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है। राहुल को अपनी प्रेमिका पर शक था कि वह किसी और से बात करती है। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ी कि उसने गला घोंटकर अपनी प्रेमिका को जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान युवक ने कहा कि वो सिर्फ मेरी है, मैं उसे किसी और का होने नहीं दूंगा। मैं उसे चार साल से प्यार करता हूं।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। शोर मचाने के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। सिरफिरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है।
देखें वीडियो :-