भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में शादी करने से इंकार करना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि युवक को इसकी कीमत अपनी जान से हाथ धो कर चुकाना पड़ा। प्रेमिका ने अपने भाईयों के साथ मिलकर प्रेमी को जिंदा जला दिया, जहां 8 दिन तक इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। प्रेमी के मृत्युपूर्व बयान के आधार पर प्रेमिका और उसके भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।
मेहगांव थाना क्षेत्र के आलमपुरा निवासी तीस वर्षीय अरविन्द नरवरिया का ग्रामपुर निवासी तलाकशुदा महिला गायत्री से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गायत्री ने जब उस पर शादी करने का दबाव डालना शुरु किया तो युवक ने खुद के शादी-शुदा होने का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर दिया।
प्रेमी के इंकार से नाराज गायत्री ने 17 जून की रात अरविन्द को अपने घर बुलाया और गांव के बाहर अपने भाईयों के साथ मिलकर उसने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि घर पहुंचने के बाद प्रेमिका ने पुलिस को गांव के बाहर किसी के जलने की सूचना दी।
युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 8 दिन तक चले इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृत्यु पूर्व अरविन्द ने अपना बयान दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने अरविन्द के बयान के आधार पर प्रेमिका गायत्री और उसके दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। जहां न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।