उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां के मिर्जापुर के कोलाघाट पुल पर दूसरे युवक के साथ प्रेमिका को देखकर प्रेमी ने रामगंगा में छलांग लगा दी. वहीं प्रेमिका ने रेलिंग पर चढ़े युवक को धक्का दिया है. नदी में गिरे युवक को गंभीर हालत में फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, एक शादीशुदा युवक की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हो गई. इसी फेसबुक वाली प्रेमिका से मिलने के लिए युवक तीन दिन पहले घर से गायब हो गया. परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि एक युवक के कोलाघाट के पुल से गिरने की सूचना मिली है. पुलिस परिजनों को साथ लेकर कोलाघाट पहुंची. तब तक मिर्ज़ापुर थाना प्रभारी रामगंगा में गिरे युवक को लेकर जा चुके थे.

बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवती मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह अपने गांव के ही बड़ी बहन के मंगेतर के साथ जलालाबाद जा रही थी. शनिवार सुबह करीब 9 बजे कोलाघाट पुल पर प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देखकर तीनों में विवाद होने लगा.

युवक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. इसी बीच किसी तरह युवक नदी में गिर गया. इधर, युवक के गिरने के बाद युवती भी नदी में कूदने का प्रयास किया, लेकिन साथ में मौजूद दूसरे युवक ने उसे बचा लिया. युवक को नदी में गिरता देखकर आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने की बाबा कालूराम कश्यप की मूर्ति खंडित, माहौल खराब करने की हो रही साजिश

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक