अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास. Rohtas News: रोहतास के डेहरी में प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने के बाद प्रेमिका ने नहर में कूद कर जान दे दी है। मृतक प्रेमिका मुस्कान कुमारी का शव इंद्रपुरी थाना अंतर्गत से बरामद किया गया है। वहीं, प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मुस्कान कुमारी के परिजन इस पूरे घटनाक्रम को हत्या करार दे रहे हैं।

डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, दरिहट की रहने वाली मुस्कान कुमारी का नासरीगंज के रहने वाले नीतीश कुमार से पिछले डेढ़ सालों से प्रेम संबंध था। इन लोगों में मिलना-मिलाना तथा बातचीत भी होती थी। बताया जाता है कि 18 दिसंबर को मुस्कान कुमारी B.A. की परीक्षा देने घर से निकली थी। लेकिन फिर वापस लौटकर नहीं आई। परिजनों ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि, जांच के क्रम में इंद्रपुरी थाना के पुलिस को सोन बराज के पास से लड़की का मोबाइल बरामद हुआ। जिसके आधार पर जांच पड़ताल किया गया तथा खोजबीन के दौरान बराज के गहरे पानी से मुस्कान कुमारी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने लड़की के बरामद मोबाइल के आधार पर तकनीकी जांच की एवं प्रेमी नीतीश कुमार चौधरी को उसके ननिहाल राजपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

परिजन जता रहे हत्या की आशंका

मृतका के परिजनों का कहना है कि, नीतीश कुमार चौधरी ने उसकी बेटी का अपहरण करने के बाद हत्या कर दिया। जबकि पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है। पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पकड़ा गया नीतीश ने प्रेम प्रसंग का मामला स्वीकार किया है। पूछताछ में उसने कहा है की मुस्कान कुमारी शादी के लिए दवाब बना रही थी और वह फिलहाल शादी से इंकार कर रहा था। इसी कारण मुस्कान ने नहर में कूद कर खुदकुशी कर ली होगी।

एसपी रौशन ने बताया कि, घटनास्थल पर अभियुक्त के होने की कोई सबूत नहीं प्राप्त हुआ है। लड़की मुस्कान डालमियानगर में तथा लड़का नीतीश राजपुर में बीए का परीक्षा दे रहा था। इतना जरूर है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने इन्हीं बिंदुओं को लेकर प्रेमी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- ‘उस पाप को कैसे धो पाएगा कांग्रेस…’, गिरिराज सिंह का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी खुद अंबेडकर…