Bihar News: रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में प्रेम संबंध में हुए विवाद के कारण एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सामने ही सोन नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और युवती की खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है. घटना इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बराज की है.
प्रेम प्रसंग का मामला
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि संझौली थाना क्षेत्र की रहने वाली रिया सिंह का दरिहट निवासी नीरज शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के संबंधों के बीच कुछ खटास हो गईं थीं.
प्रेमिका ने लगाई छलांग
विवाद सुलझाने के लिए प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने दरिहट स्थित अपने बुआ के घर आई और यहीं से दोनों एक साथ इंद्रपुरी बराज चले गए. दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक फिर किसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सामने ही सोन नदी के उफनते पानी में छलांग लगा दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें