हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. प्रेमिका अपने प्रेमी को जेल से छुड़वाने के लिए लोगों से कर्ज लेती थी, लेकिन जब प्रेमी रिहा होने हो गया, तब कर्ज चुकाने की बारी आई. इसलिए प्रेमी चैन स्नैचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. चेकिंग के दौरान विजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की गई है.

दिल दहला देने वाली घटना: हादसे के बाद रात भर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, मांस और हड्डियां चूरे में हुई तब्दील, फावड़े से उठाई गई लाश

दरअसल पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने विशाल ननोरिया को गिरफ्तार किया है. विशाल पूर्व में भी विजय नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने जेल से रिहाई की जानकारी ली, तो पता चला विशाल पूर्व में 5 से 6 बार जेल जा चुका है. जिस पर इंदौर के अलग-अलग स्थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं.

आरोपी

शातिर चोरों का खुला राज: मोबाइल शॉप से महंगे फोन चुराने और खरीदने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, जमीन के अंदर गाड़ रखे थे 9 लाख के फोन

विशाल जब जब जेल जाता था, तब तब उसकी प्रेमिका उसे जेल से रिहा कराने के लिए अपनी सैलरी और लोगों से कर्ज लेकर विशाल को रिहा कर आती थी. विशाल रिहा होने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में चैन स्नैचग और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर कर्ज चुकाता था. विजय नगर पुलिस अब विशाल के और साथियों की तलाश में जुटी हुई है, जो विशाल के साथ वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

पलक झपकते ही 1.50 लाख पार: बैंक में बुजुर्ग के जेब से पैसे निकालते नाबालिग चोर CCTV में कैद, इधर गड्ढों में भरा गंदा पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus