देहरादून. व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुका है. न जाने ये सोशल मीडिया टूल कितनी जिंदगियों का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. पता नहीं कितना प्रेम कहानियों का गवाह अब तक व्हाट्सएप बन चुका है. आजकल व्हाट्सएप पर किसी को ब्लाक करना कितना खतरनाक हो सकता है, आपको बताते हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के काशीपुर इलाके में एक दिलचस्प वाकया हुआ. यहां लड़के और लड़की के बीच बाते हों रहीं थी, बातें कब इश्क मोहब्बत में बदल गईं किसी को पता ही नहीं चला. अब किसी बात पर मनमुटाव हुआ तो लड़के ने लड़की को ब्लॉक कर दिया. अगर लड़की सुंदर हो तो उसके स्वाभिमान को चोट लगना स्वभाविक है, क्योंकि ब्लॉक करने का विकल्प हर किसी को दिया जरूर जाता है लेकिन इसका सर्वाधिक इस्तेमाल सुंदर लड़कियों द्वारा ही किया जाता है. खैर, लड़की खुद को ब्लॉक करने से इतनी नाराज हो गई कि अपनी सहेली के साथ पुलिस थाने पहुंच गई. वहां उसने जमकर बवाल काटा, पुलिस ने लड़के को भी थाने बुलवाया.

जिस लड़के ने लड़की को ब्लॉक किया था वह औऱ पीड़िता पिछले लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. थाने पहुंची लड़की ने शिकायत दर्ज कराई कि लड़का उसे 6 सालों से शादी का इंतजार करवा रहा है. अब मैंने दबाव डालना शुरू किया तो मुझसे बात करने में कतराता है, व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर दिया है. उधर लड़के ने अपनी सफाई में कहा कि मैं कुछ व्यस्त था इसलिए महिला मित्र से बात नहीं कर पाया. उसने इस पूरी घटना का ठीकरा अपनी दोस्त की सहेली के सिर पर फोड़ दिया. उनका कहना है कि यह लड़की, हमारे रिश्ते के बीच में दरार डाल रही है. दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद पुलिस ने लड़के के द्वारा लड़की को लिखित में शादी का आश्वासन दिलवाया और दोनों को हंसी खुशी घर भेज दिया.

तो अगली बार आप भी किसी को ब्लाक करने का प्लान बना रहे हैं खासकर आपकी महिला मित्र को तो होशियार रहिएगा. ऐसा न हो आपको लेने के देने पड़ जाएं.