उत्तर प्रदेश के नोएडा में BHEL की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम ने 25 मई को लिव-इन पार्टनर IRS अधिकारी सौरभ मीणा के रूम में सुसाइड कर लिया. हत्या का आरोप लगने के बाद पुलिस ने IRS अफसर सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की मुलाकात डेटिंग एप से हुई थी और 3 साल से रिलेशन में थे.

2016 बैच के आईआरएस सौरभ मीणा लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर-8 के एक फ्लैट में रहते हैं. शाम करीब 4 बजे उस फ्लैट में एक लड़की के आत्महत्या करने की सूचना मिली. मौके पर टीम पहुंची तो फ्लैट के एक कमरे में शव कपड़े से बने फंदे से लटकता हुआ मिला. इनकी पहचान शिल्पा गौतम (37) के रूप में हुई.

थाने से फरार रेप के आरोपी ने किया सुसाइडः घर के पीछे पेड़ पर फांसी लगाकर दे दी जान

पुलिस को शुरुआती जांच में यह जानकारी हुई कि शिल्पा ने आत्महत्या की है. इसका कारण यह सामने आया कि शिल्पा और सौरभ के बीच तीन साल से रिश्ता था. शिल्पा अब शादी करना चाह रही थी. इसी बात पर शनिवार को दोनों में झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद यह घटना हो गई.

गर्लफ्रेंड के लिए चोर बना वफादार नौकर, प्रेमिका के साथ भागने और अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए वारदात को दिया था अंजाम

शिल्पा गौतम BHEL में डिप्टी मैनेजर थी तो वहीं सौरभ मीणा एक IRS अधिकारी. दोनों करीब तीन साल से रिलेशन में साथ ही लिव इन में रह रहे थे. दोनों करीब 3 साल पहले एक डेटिंग ऐप के जरिये मिले थे. यह बात भी सामने आ रही है कि शिल्पा की पहले शादी हो चुकी थी. इसमें 2021 में तलाक हो चुका था. इसके बाद शिल्पा और सौरभ मिले और दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा. अब शिल्पा सौरभ से शादी करना चाह रही थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H