Bihar News: गोपालगंज जिले केथावे में बीते दिनों 18 दिसंबर को 30 वर्षीय युवक सिकंदर राम की पहले गोलियों से भूनकर हत्या की गई. फिर हत्या के बाद उसके सर को ईंट-पत्थर से कुचल कर खेत के आसपास फेंक दिया गया. अगले दिन इस युवक की शव की बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी. यह पूरी वारदात थावे थाना क्षेत्र के गोपालमठ गांव के चंवर की थी. इस मामले की मास्टरमाइंड कई बॉयफ्रेंड वाली गर्लफ्रेंड निकली.
हत्याकांड में 5 लोग शामिल
गोपालगंज एसपी ने दावा किया है कि सिकंदर राम पिता सुखराम जो गोपलामठ का रहने वाला था. जिसकी हत्या 18 दिसंबर को कर दी गई थी. उस हत्याकांड का महज 48 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया गया है. एसपी ने दावा किया है कि इस हत्याकांड में कुल 5 लोग शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एसपी ने बताया की हत्या की वजह अवैध संबंध है. हत्या की मुख्य साजिशकर्ता लेडी किलर है.
गर्लफ्रेंड निकली कातिल
इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के पास से उनके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जबकि मृतक सिकंदर राम के गायब हुए मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि एक शादीशुदा महिला संतोषी देवी है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि संतोषी देवी शादीशुदा है. संतोषी देवी सिकंदर राम की गर्लफ्रेंड थी, जिसका सिकंदर राम के साथ अवैध संबंध था.
कई और बॉयफ्रेंड थे
सिकंदर राम के अलावा उसके और भी दूसरे बॉयफ्रेंड थे. पुलिस के मुताबिक सिकंदर राम का संतोषी देवी के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर लेडी किलर ने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर अपने इस बॉयफ्रेंड की हत्या की साजिश रची. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि मृतक सिकंदर राम की हत्या ईंट पत्थर से ही कुचलकर की गई है. उसे गोली नहीं मारा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के गोली मारने का चोट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में महिला की निर्मम हत्या, अपराधियों ने शव बोरे में डालकर गड्ढे में फेंका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें