अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर अब महिलाओं के कपड़ो का सहारा ले रहे हैं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक महिला एटीएम से रुपए चुराते हुए नजर आ रही है। लेकिन चाल ढाल देख साफ नजर आ रहा है की वो लड़का है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

उज्जैन के आगर रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम लगा है। एटीएम से रात को रुपए चोरी करने के लिए एक युवक युवती के भेष में मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा। एटीएम में घुसते ही सायरन बजने के कारण वो घटना को अंजाम नहीं दे पाया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें युवक एटीएम में घुसता हुआ नजर आ रहा है।

सीएम डॉ मोहन का कद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाः जहां-जहां प्रचार किए उस सीट पर खिला कमल, कांग्रेस बोली- बीजेपी सिर्फ काम निकालो राजनीति के लिए माहिर

सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर अपने आप को बचाने का प्रयास करता है। जिसके बाद एटीएम में रखे रुपयों को निकालने की कोशिश करता है। लेकिन इससे पहले ही एटीएम में लगा सायरन बज जाता है जिसके बाद वह फरार हो जाता है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

8th National Wheelchair Basketball Championship: देशभर के दिव्यांग खिलाड़ी होंगे शामिल, छात्र ने चोट से बचाने के लिए तैयार की स्पोर्ट डिवाइस

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया है कि, एटीएम को कट करने की कोशिश की जा रही थी। सायरन बजते ही पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। घटना में एक ऑटो की सूचना भी मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है। जल्द ही आरोपीयों को हिरासत में लिया जायेगा। फिलहाल एटीएम में से रुपए चोरी नहीं हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m