हेमंत शर्मा, रायपुर। बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में  युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने लिव इन पार्टनर वीरेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है. पटेल पर आरोप है कि उसने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाया था और साक्ष्य को छुपाया था.

युवती की शिनाख्त पबीना बडा के रुप में हुई है. मुजगहन थाना प्रभारी आरएन पांडेय के अनुसार सरगुजा की रहने वाली पबीना बडा करीब 4 साल पहले आरोपी वीरेंद्र पटेल के साथ रावतपुरा कॉलेज में पढ़ती थी. इसी दौरान दोनों लिव इन रिलेशन शीप में रहना शुरू कर दिए थे. दोनों बोरियाकला में किराये पर मकान लेकर रह रहे थे. 4 महीना पहले ही दोनों इस मकान में रहने के लिए आए थे जहां उसका शव मिला था.

पुलिस के अनुसार मृतका पबीना अपने घर से पैसा मंगाती थी. 20 से 25 लाख रुपये वह अपने घर से मंगा चुकी थी. 6 महीने पहले लड़की के माँ बाप को यह पता चला कि उनकी बेटी जो पैसा मंगा रही है वो पढ़ाई के लिए नही मंगा रही हे तो वे उसे लेने आए थे. लेकिन वह उनके साथ वापस नहीं गई. उधर लड़की के परिवार वालो ने पैसा देना बंद किया, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था. इस दौरान उन्होंने कर्जा भी लिया.

 

आर्थिक तंगी की वजह से दोनों के बीच झगड़े भी होने लगे. 6 जनवरी को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा करने के बाद आरोपी विरेन्द्र पटेल युवती को अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा कर चले गया. रात को 11 बजे जब वह वापस लौटा तो उसे लड़की का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. जिसके बाद आरोपी चाकू से रस्सी को काटकर शव को नीचे उतारा. घटना को छिपाने के लिए दूसरे कमरे में जाकर पंखे में दूसरा फांसी का फंदा तैयार किया और घर में ताला लगाकर फरार हो गया.