स्पेन के बार्सिलोना में ये विचित्र मामला सामने आया है. विवाद ये है कि महिलाएं स्विमिंग पुल में टॉपलेस हो कर नहा सकती हैं या नहीं. विवाद गहराता देख स्थानीय प्रशासन ने वोटिंग कराने का फैसला लिया. जब इस पर मतदान कराया गया तो. वोटों की इस लड़ाई को ‘टॉपलेस स्नान’ के पक्ष में खड़ी औरतें जीत भी गईं.

मामला बार्सिलोना के पास एक गांव का है . लामेतिया-डिल-वैलियास गांव में हुए इस मतदान में ‘टॉपलेस स्नान’ के पक्ष में 61 फीसदी और विरोध में 39 फीसदी लोगों ने वोट किया. स्थानीय कैटेलन प्रशासन ने इस मतदान का आयोजन किया था. इसका नतीजा क़ानूनी तौर पर 16 से अधिक उम्र की महिलाओं पर लागू होगा.

दरअसल पिछली गर्मियों में जब दो महिलाएं ऐसे ही एक पूल में टॉपलेस होकर नहा रही थीं तो वहां मौजूद एक लाइफगार्ड ने उनकी पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने उन दोनों महिलाओं को तुरंत अपने बिकिनी टॉप पहनने का आदेश दिया था. बस इसी घटना के विरोध में पूरा मामला सामने आया और मतदान तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें – पढ़िये कविता से लेकर किस्से तक जो बनाते हैं- ‘अटल’ एक विराट कवि हृदय शख्सियत जो भारतीय राजनीति में दुर्लभ है

ये भी पढ़ें-  14 जून को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने भाजपा शहरभर में दे रही है न्योता

ये भी पढ़ें-  आपकी धड़कन बढ़ा देगी ‘धड़क’, मूवी में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का बोल्ड अंदाज, आपने देखा क्या…

ये भी पढ़ें –  आध्यात्मिक गुरू भैय्यूजी ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, समर्थकों में शोक की लहर