कुंजबिहारी साहू, जांजगीर। जिले के नवागढ़ क्षेत्र के केरा गांव में मलेरिया से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसकी बड़ी बहन को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
पहले तो दोनों बच्चियों का इलाज केरा गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर से कराया जा रहा था. काफी दिनों तक जब तबियत ठीक नहीं होने पर बच्ची के पिता अशोक केशरवानी ने दोनों को नवागढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां 8 साल की भूमि की मौत हो गई, उसकी 11 साल की बहन हुमेश्वरी को बिलासपुर रेफर किया गया है.
इधर, 8 साल की बच्ची की मलेरिया से मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी और नवागढ़ बीएमओ की टीम ने केरा गांव का दौरा किया. यहां मृतका बच्ची के परिजन से बात की तो पता चला कि गांव का एक झोलाछाप डॉक्टर दोनों बच्ची का इलाज कर रहा था.
डॉक्टरों ने बच्ची को दी गई दवाओं को जब्त किया है. फिलहाल, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पहले भी इस झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत रही है, उन मामलों में जांच के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है.